Current Affairs January 2017
GENERAL KNOWLADGE
- मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब किसने जीता? – इरिस मिटेनेयरे, फ्रांस
- 'विग बॉस 10' के विजेता कौन चुने गए हैं? – मनवरी गुर्जर
- भारतीय अंतरिक्ष वेधशाला उपग्रह, एस्ट्रोसेट ने किस तारे की दुर्लभ गतिविधि को कैद किया है? – वैंपायर
- वैंपायर तारा किन तारों को कहते हैं? – जो अन्य तारों को शिकार बनाते हैं
- हाल ही में 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब किसने जीता? – रोजर फेडरर
- भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के किस प्रशिक्षक का हाल ही में निधन हुआ– राजेश सावंत
- सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में महिला व पुरुष सिंगल्स में किसने खिताब जीता? – पीवी सिंधु व समीर वर्मा
- सात मुस्लिम देशों के बाद अब अमेरिका किस देश के नागरिकों को अमेरिका आने पर पाबंदी लगा सकता है? – पाकिस्तान
- हाल हीम में किस अशोक चक्र विजेता पर बनी फिल्म इंटरनेट पर खूद देखी जा रही है? – हंगपन दादा
- किस राज्य में 3.5 लाख से भी अधिक लोगो ने राष्ट्रगान गाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया? – गुजरात
- 68वें रिपब्लिक डे के अवसर पर भारत की ओर से किस व्यक्ति को मुख्य अतिथि बनाया गया है? – शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यां
- अमेरिका के नव नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को संघीय संचार आयोग (एफसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया? – अजित वर्धराज पई13. भारत के किस स्टेडियम में पहली बार युद्ध के शहीदों के नाम दो स्टैंड बनाये जायेंगे? – ईडन गार्डन, कोलकाता
- किसानों को ऋण देने हेतु क्वालिटी लिमिटेड ने किस बैंक के साथ समझौता किया? – बैंक ऑफ बड़ौदा
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शहीद हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया? – अशोक चक्र
- किस राज्य सरकार ने जल्लीकट्टू के सुरक्षित संचालन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए? – तमिलनाडु सरकार
- नेपाल ने किस देश से सब्जियों के आयात में कटौती करने के लिए 10 वर्षीय योजना की शुरूआत की? – भारत
- किस भारतीय महिला को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट द्वारा सम्मानित किया गया? – नीता अंबानी
- मेघालय के राज्यपाल वी षण्मुगनाथन ने इस्तीफा दे दिया, उन पर क्या आरोप हैं? – यौन उत्पीड़न
- किसने सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक के रूप में शपथ ली? – माइक पोंपियो
- वह शहर जहां अखिल भारतीय फार्मा एवं इंडिया मेडिकल डिवाइस-2017 कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी: बेंगलुरु
- इन्होने हाल ही में मिस यूनिवर्स का ब्यूटी ख़िताब जीता: इरिस मिटेनाएरे
- वह खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल ख़िताब जीता: रोजर फेडरर
- इन्होने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल ख़िताब हासिल किया: सेरेना विलियम्स
- इतने देशों के नागरिकों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मेरिका में प्रव्व्श पर पाबंदी की घोषणा की गयी: सात
- भारतीय मूल के जितने व्यक्तियों को ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त हुआ: 3
- कर्नाटक के डीजी और आईजीपी के रूप में जिसे नियुक्त किया गया: रूप कुमार दत्ता
- छत्तीसगढ़ के जितने जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की घोषणा की गई: 2
- विश्व के आठ शक्तिशाली देशों की लिस्ट में भारत जितने नंबर पर है: छठे
- नेशन कप में जितने पदकों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है: छह
- 65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में फ्रांस की आइरिस मितेने को विजेता घोषित किया गया, इस शो के जज का नाम: सुष्मिता सेन
- 1985 बैच के जिस पुलिस अधिकारी को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया: अमूल्य पटनायक
- भारतीय टेलिकॉम बाजार की जिस नेटवर्क कम्पनी ने आदित्य विक्रम बिड़ला समूह की कंपनी आयडिया सेलुलर के साथ विलय की घोषणा की: वोडाफ़ोन इंडिया
- रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय के मध्य जितने करोड़ रुपए का समझौता हुआ: 916 करोड़ रुपए
- सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएजी विनोद राय की अगुवाई में बीसीसीआई के जितने प्रशासक नियुक्त किए: 4
0 comments:
Post a Comment